मालिक को लेकर सड़क पर बुरी तरह दौड़ पड़ा कुत्ता, दूर तक भगाता रहा और...
इंसान और कुत्ते की दोस्ती बहुत ही खास होती है. कहते हैं कि कुत्ता अपने मालिक के लिए कुछ भी कर गुजरता है. लेकिन ये वीडियो देखकर बहुत से लौग हैरानी में पड़ गए हैं. आप देख सकते हैं कि एक डॉग अपने मालिक को लेकर दूर तक भागता ही रहता है. हालांकि, मालिक ने स्केट पहने हुए थे. जिसकी वजह से उन्हें कोई परेशानी होती नजर नहीं आ रही है. देखने के लग रहा है कि वो कुत्ता अपने मालिक की प्रेक्टिस करवा रहा है.