हाइवे पर गाड़ियों के बीच फंसा मासूम डॉगी, बचाने के लिए बीच में ही दौड़ पड़ा शख्स, देखें आगे क्या हुआ
Dog Stuck in Traffic: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाइवे पर गाड़ियों के बीच एक मासूम डॉगी फंस जाता है. इसे देखकर एक शख्स का दिल पसीज जाता है और वह इस डॉगी को बचाने सड़क पर दौड़ पड़ता है. क्या वह बचा पाया या नहीं! देखें वीडियो में.