गोलू मोलू सी क्यूट बच्ची ने सिनेमा हॉल में किया घूमर स्टेप, मूवी के गाने पर फैंस को भा गया प्यारा अंदाज, वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों गदर-2 के धमाल के बीच अभिषेक बच्चन की घूमर मूवी भी रिलीज हुई है. इस मूवी के एक गाने पर नाओमिका नेगी नाम की छोटी बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिनेमा हॉल के अंदर स्टेप करती नजर आ रही है. फैंस को मूवी के बीच बच्ची का प्यारा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो.