जंगल सफारी करने पहुंचा परिवार,पीछे पड़ गया खतरनाक जानवर, पलट गई जीप और वीडियो हो गया वायरल
हर साल हजारों लोग जंगल सफारी करने जाते हैं. जंगलों में शेर से लेकर हाथी के साथ-साथ कई और जानवर भी लोगों को देखने मिलते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों से भरी जीप के पीछे हिप्पो पड़ जाता है और वो जीप वहीं पलट जाती है.