Deer Dance On Bhajan: भगवान की भक्ति में लीन हुआ हिरण, भजन की धुन पर उछल-उछलकर ऐसे लगाए ठूमके, गांव वाले रह गए हैरान
Animal Dance Video: सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश में भगवान के भजन पर एक हिरण उछल-उछलकर जमकर झूमते हुए नाचता नजर आ रहा है। जैसे हिरण भी भगवान की भक्ति में लीन है।