जाको राखे साईंया मार सके ना कोय! मौत बनकर आए मगरमच्छ को हिरण ने ऐसे दी मात, वीडियो देख दंग रह गए लोग
सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो वायरल(Jungle Viral Videos) हो रहा है. इस वीडियो में मगरमच्छ हिरण के लगभग(Crocodile attacks on deer video) शिकार कर ही लेता है लेकिन कहते हैं न 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय.' वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया. आप भी देखें ये अद्भुत वीडियो.