ये कैसा जानवर है ? जिसने जम्हाई लेने के लिए निकाल दी 2 फुट लंबी जीभ, देख डर गए बच्चे
Deer Video: जानवरों के इतने वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. जिसमें से कई ऐसे होते हैं जिनके हमें नाम भी नहीं पता. फिर क्या अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक जानवर जो हूबहू हिरण की तरह दिखाई देता है और सो रहा होता है फिर अचानक उठकर 2 फुट लंबी जीभ बाहर निकालता है जिसे देखकर बच्चे डर के मारे भाग जाते हैं.