पाकिस्तान को मैच में हराने के बाद जम्मू-कश्मीर में फूटे पटाखे, लहराया तिरंगा; खुशी से जमकर नाचे भारतीय फैंस
भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 (Super 4) के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. डबल धमाका इसलिए भी है क्योंकिन मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) का ऐसा बल्ला चला कि चौके-छक्कों की बारिश से दोनों ने अपनी सैंचुरी जड़ दी. अब मैच भारत जीता तो खुशी तो बनती है बॉस. भारतीय फैंस ने कश्मीर (Jammu & Kashmir) से कन्या कुमारी तक दीवाली जैसा सेलिब्रेशन किया है. जरा देखिए