परफ्यूम लगावै चून्नी में गाने पर भाभी-देवर ने मचाया गदर, डांस देख भैया हो जाएंगे लाल-पीले
देसी भाभी और देवर के डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां भाभी अपने देवर के साथ परफ्यूम लगावै चून्नी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. देखें वीडियो...