किसानों के लिए आ गया सस्ता जुगाड़, देसी इंजीनियर ने बाइक से बना डाला `मिनी ट्रैक्टर`
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की बड़ी आबादी खेती-किसानी से जुड़ी हुई है. हालांकि, विकसित मुल्कों की तुलना में भारत के ज्यादातर किसानों की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में भारत के किसान जुगाड़ करके खेती करने के लिए मजबूर हैं. इस वीडियो में एक इंजीनियर ने देसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके गजब की ट्रॉली इजाद की है जो बाइक से चल पड़ती है. इस ट्राली के साथ बाइक को देखने पर यह किसी 'मिनी' ट्रैक्टर की तरह लगता है.