बाल्टी से बना दिया चूहों को पकड़ने का `हनीट्रैप`, देसी जुगाड़ देख खुश हो जाएगा दिल
आजकल दिवाली की सफाई में सबसे बड़ी दिक्कत चूहों को पकड़ने में होती है. अब इस देसी जुगाड़ को देख लीजिए, जो घंटों का काम मिनटों में कर देगा. सोशल मीडिया पर चूहों के पकड़ने का नया आइटम वायरल हो रहा है. इस देसी जुगाड़ को बाल्टी से तैयार किया गया. इसे देखकर यूजर्स यही बोल रहे हैं कि यह तो चूहों के लिए हनीट्रैप की तरह है. देखिए कैसे कम टाइम में तैयार इस जुगाड़ से चूहों पर काबू पाया जा सकता है.