भक्ति में लीन हुआ कुत्ता, घंटी बजा-बजाकर `आरती कुंज बिहारी की` भजन पर मंदिर में खूब नाचा
भजन में लीन हुआ ये भोला-भाला कुत्ता तो वीडियो देख भावुक हो गए लोग. मंदिर में घंटी बजा-बजाकर किया दिल छू लेने वाला डांस. वीडियो देख तारीफ करने लगे लोग. सोशल मीडिया पर लाख से ऊपर बटौर चुका है व्यूज.