`बलम मेरा गोरा-चिट्टा` गाने पर देवरानी-जेठानी ने किया जबरदस्त डांस, टकटकी लगाए देखते रह गए यूजर्स!
Oct 29, 2023, 09:39 AM IST
भारत में देवरानी-जेठानी का रिश्ता बहुत कमाल का होता है. इस खट्टे-मीठे रिश्ते में बहनों जैसा प्यार होता है. जब एकबार यह जोड़ी मैदान में उतरती है तो बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं. यकीन नहीं तो इस वीडियो को ही देख लीजिए. वीडियो में देवरानी-जेठानी ने डांस प्लोर पर गजब का तहलका मचाया है. इनकी परफॉर्मेंस देखकर तो लोग यही बोल रहे हैं- अगर यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.