दीदी को लगा इंस्टाग्राम का ऐसा चस्का, रील बनाते हुए कुत्ते ने काटा
आज कल लोगों को रील्स (Instagram Reels) का ऐसा चस्का लगा है कि वो हर वक्त या तो वीडियो देखते रहते हैं या तो बनाते रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां ये लड़की रील बनाने में इतनी व्यस्त है कि उन्हें अपने आस पास का कोई ख्याल नहीं है तभी अचानक एक कुत्ता पीछे से आता है और उसे काट लेता है. देखें ये वायरल वीडियो...