दीपावली में घर लाइए आंटी का ये धांसू जुगाड़, नहीं पड़ेगी पटाखों की जरूरत; ऐसे करेंगे धमाका!
Oct 28, 2023, 11:48 AM IST
दिवाली पर सबसे बड़ी दिक्कत प्रदूषण की होती है. पटाखों की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवा में मानों जहर भर जाता है. अब इस जहरीली हवा का इलाज मिल गया है और दिलावी के पटाखों का विकल्प भी खोज लिया गया है. आंटी ने प्लास्टिक की पाइप से गजब का जुगाड़ तैयार किया है जो किसी बम की तरह धमाका करता है. अगर आप इस जुगाड़ को घर लाते हैं तो आपको पटाखों में खर्च नहीं करना पड़ेगा.