Dog Attack Crocodile: मगरमच्छ पर कर दिया कुत्ते ने भयानक अटैक, मुंह में दबोच लिया जबड़ा और फिर...
ये इलाका कुत्तों का है! जब बेचारा मगरमच्छ कुत्तों के एरिया में घुस गया तो उसका क्या हाल हुआ उसे देखकर आपके रोंगटे भी खड़ हो जाएंगे. कुत्ते ने मगरमच्छ का जबड़ा मुंह में दबोच लिया और फिर बेचारा जानवर छटपटाता रहा लेकिन किसी ने नहीं छुड़वाया. आगे क्या हुआ एक नजर वीडियो पर डाल कर देखिए रूह कांप जाएगी.