दो भेड़ों पर भारी पड़ गया अकेला कुत्ता, गुर्राकर कर दी मासूमों की हालत खराब
Dog sheep video: कुत्ते ने भेड़ों का जीना हराम कर दिया. कैसे? ये पूछिए मत बस देखिए. भेड़ों को वापिस उनके घर में भेजने के लिए कुत्ते ने क्या किया है ये देख आपका भी छूट जाएगा पसीना. शायद आज जो भेड़ों की हालत है कभी आपके साथ भी हुआ हो.