मालिक की गैरमौजूदगी में कुत्ते ने इतने अच्छे से की रखवाली, झुंड में से एक भी भेड़ खेत में नहीं कर पाया एंट्री
कुत्ते वफादार होते हैं ऐसा तो सब जानते हैं लेकिन आज इस वीडियो ने बहुत अच्छे से साबित भी कर दिया है. दरअसल, एक कुत्ते ने अपने खेत की रखवाली करते हुए इतने अच्छे से काम किया कि भेड़ों के बड़े झुण्ड में से एक भी खेत में नहीं घुस सका. देखें वीडियो.