कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए पानी में लगाई छलांग, वीडियो हो रहा वायरल
कुत्ते मालिक का यह प्यार देखकर आप हो जाएगे दंग, सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले तालाब में मालिक छलांग लगाता है, जिसको देखकर उसके दोनों कुत्ते काफी बेचैन हो जाते और इधर से उधर कूदने लगते है. दोनों कुत्ते अपने मालिक को बचाने के लिए काफी कोशिश करते है. जब उन्हे कुछ समझ नहीं आता तब वे तालाब में कूद कर मालिक को बचा लेते है. आप भी वीडियो देखकर कुत्ते से मालिक के प्यार को एन्जॉय करो....