कबीर सिंह फिल्म का गाना टीवी पर चलते ही कुत्ते ने मिलाए सुर, `तुझे कितना चाहने लगे` पर जमाया रंग
Dog sing song: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें टीवी पर कबीर सिंह फिल्म का गाना तुझे कितना चाहने लगे हम चलने लगा तो कुत्ते ने सुर में सुर मिला दिए. देखिए बिल्कुल गाने में डुबा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कमेंट कर लिया लगता है भाई का ताजा ही ब्रेकअप हुआ है. तो दूसरे ने लिखा कोई नहीं भाई दूसरी मिल जाएगी. आप भी बताइए आपको ये वीडियो देखकर क्या ख्याल आया.