Dog Viral: कुत्ते को गोद में बैठाकर चलाई शख्स ने ऑटो, ड्राइवर की दरियादिली देख लोग बोले- इसे कहते हैं `टूरू लब`
कुत्ते और इंसान का रिश्ता इतना गहरा होता है कि देख लोग भी इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बेंगलुरु का है जिसमें शख्स ऑटोरिक्शा चला रहा है और कुत्ता उसकी गोद में बैठा है. वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल.