बंद कमरे में लड़की के साथ होने वाला था बड़ा हादसा, पालतू कुत्ते ने हिम्मत दिखाकर बचाई जान
सोशल मीडिया पर बेहद ही अजब-गजब घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की पर बाज़ का अटैक हो जाता है. तो घटना ये है कि अचानक से लड़की के कमरे में बाज खाना देखकर घुस जाता है जिसके बाद लड़की डर के मारे चिल्लाने लगती है लेकिन कुत्ते ने अटैक से उसको कैसे बचाया ये तो वीडियो में देखने से ही पता लगेगा.