मिल गई शैतान और नखरीली पड़ोसन, जिसके इशारों पर नाचते हैं आंटियों के पति
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इतनी अनोखी दुल्हन जिसे पड़ोसन कह कर लोगों ने वायरल कर डाला. देखिए कैसे दुल्हन बनीं बैठी है. फिर क्या वीडियो पर लोगों ने कमेंट्स कर लिखा ये तो वहीं नखरीली पड़ोसन है जिसके वश में अंकल रहते हैं.