स्नेक कैचर की ही बाइक पर चढ़ गया खूंखार अजगर, उठा लिया इतना ऊंचा मुंह; नजारा देखने के लिए लग गई भीड़
ये वायरल वीडियो धनबाद का है जहां रात में सड़क पर अजगर आ गया तो स्नेक कैचर को बुलवाना पड़ गया. जिसके बाद खूंखार अजगर को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर काफी जद्दोजहद करने लगा लेकिन फिर भी हाथ न आया. अजगर ने कैचर पर अटैक भी कर दिया. मजे की बात तो ये है कि स्नेक कैचर की बाइक पर चढ़ गया अजगर और गुस्सा दिखाने लगा.