नशे में खुद को `गामा पहलवान` समझ बैठा शराबी, बीच सड़क पर बैल से ले लिया पंगा और फिर...
Oct 21, 2023, 04:45 AM IST
Funny Video Of Drunk Man: शराब पीने के बाद आदमी अक्सर वो नहीं रहता जो उसे होना चाहिए. कई बार यह नशा आपकी जान का दुश्मन बन जाता है लेकिन यहां उल्टा ही हो गया. एक आदमी शराब के नशे में सीधा बैल से पंगा लेने सड़क पर उतर गया और बैल को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसे जमीन पर नहीं पटक दिया. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो.