बत्तख ने दिखाई मां जैसी ममता, नदी में मछलियों को चोंच में भरकर खिलाया खाना; वीडियो देख भावुक हुए लोग
मां की ममता जीव-जंतुओं में कितनी होती है शायद ये आपको इस वीडियो को देखकर समझ आएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर लोगों के आंसू छलक पड़े. वीडियो की कहानी की कि एक बत्तख पिंजरे में से खाना निकालती है और फिर उसे अपनी चोंच में भरकर पानी में मछलियों को खिलाती हैं. सोशल मीडिया पर छाया वीडियो.