स्वैग वाली एंट्री मारने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन ने तुड़वा लिए दांत, मेहमानों के सामने ही बन गए जोकर
Bride Groom Wedding Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो गजब तरीके से वायरल हो रहा है. जिसका जबरदस्त मजाक भी उड़ रहा है. दरअसल, इस कपल को धांसू एंट्री चाहिए थी लेकिन जो इनके साथ इनकी शादी में खेल हुआ वो देखकर लोगों ने इनका बड़ा मजाक उड़ाया है. कई लोगों ने लिखा और करो नए-नए चौंचले.