शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन की जगह साली को पहनाया वरमाला, फिर जो हुआ...
शराब के नशे में अक्सर लोग गलती कर बैठते हैं. आज तक हमने सिर्फ सुना था कि साली आधी घर वाली होती है लेकिन इस वीडियो में ये दूल्हे राजा ने इस बात को सिरीयसली लेते दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी इस हरकत के बाद जो उनके साथ हुआ वो देखने लायक है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां ये दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन के गले में वरमाला डालने की जगह साली के गले में डाल देता है. यह देखकर वो गुस्से में तमतमाते हुए अपने होने वाले जीजा को थप्पड़ जड़ देती है और वहां खड़ी बेचारी दुल्हन ये सारा तमाशा देख रही होती हैं. देखें ये सिर को चकराने वाला वीडियो...