स्टेज पर दुल्हा मांग रहा था दहेज, तभी हवलदार ने भरी दुल्हन की मांग, उड़ा ले गया सबकी आंखों के सामने
बैंड बाजा बारात के साथ दुल्हा पहुंचा लेकिन स्टेज पर वरमाला करने से इंकार करता रहा क्योंकि उसको दहेज के पैसे चाहिए थे. इतने में ही उसके सामने से दुल्हन की प्रेमिका ने मांग भर दी और भगा ले गया. देखें ये वायरल वीडियो...