अरे लट्टू थोड़ी है...दूल्हे ने बीवी को पकड़कर स्टेज पर इतना घुमाया कि चक्कर खाकर गिर गई, वीडियो वायरल
Dulhan ka dance: दूल्हा दुल्हन की शादी के कई फनी वीडियो आपने देखें होंगे लेकिन ऐसा पहली बार देखेंगे. जब स्टेज पर दुल्हन दूल्हे के साथ डांस कर रही थी तभी बेचारी घूमर गाने पर घूमने लगी तो चक्कर खाकर स्टेज पर ही गिर गई. जिसके बाद उठाने के लिए कई लोग सहारे के लिए भागे. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो देखकर लोग बोले- अरे ये लट्टू थोड़ी है भाई जो ऐसे घूमा रहा है.