भारत में ही मिल गई पाकिस्तानी सीमा हैदर की डुप्लीकेट भाभी, सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर डांस करते दिखीं
Seema Haider new video: सोशल मीडिया पर वायरल हुई सीमा हैदर (Seema Haider Duplicate) की डुप्लीकेट भाभी. जो सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फेमस गाने पर डांस करते हुए वायरल हो रहा है. आप भी देखिए दोनों की शक्ल इतनी मिलती-जुलती है कि आप भी कन्फूज हो जाएंगे. ये वायरल वीडियो देखकर तो पाकिस्तान (Pakistani Bhabhi) वाले भी हिल जाएंगे.