बाज ने लोमड़ी के मुंह से छीना उसका खाना, डर के मारे लोमड़ी ने टेक दिए घुटने, लोग बोल रहे काहे की चालाक लोमड़ी
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाज को आता देख लोमड़ी ने पहले ही अपने मुंह दबा रखे खाने को जमीन पर रख दिया और पलक झपकते ही बाज वह खाना ले उड़ा. हालांकि, इसके बाद लोमड़ी उसके पीछे भागी , लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा.