चालाक लोमड़ी के साथ हो गया तगड़ा खेल, मुंह में दबा शिकार ले उड़ी चील; मुंह ताकती रह गई बेचारी
इंटरनेट पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें काफी वीडियो जानवरों के भी रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें चील चतुर लोमड़ी को चकमा दे देती है और उसके मुंह का निवाला लेकर उड़ जाती है. लोमड़ी बेचारी मुंह देखती रह जाती है. देखें वीडियो.