लोकल ट्रेन में बुजुर्ग कपल का प्यार, वीडियों ने जीता लोगों का दिल; बोले- कितना खूबसूरत पल है
Jul 25, 2023, 13:51 PM IST
Elderly Couple Video: प्यार करना आसान है लेकिन जब उसे निभाने की बात आती है तो कई लोग असफल हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेन में साथ सफर कर रहे बुजुर्ग जोड़े के बीच जो प्यार देखने को मिल रहा है, जो की वह बेहद कम को देखने को मिलता हैं..