रगड़ रगड़ के हाथी को नहला रहा था आदमी, तभी गलती से खा ली ये चीज, देखकर लोग बोले- `कौन सा नशा करवाया है हाथी को?`
Elephant Video: हाथी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मजे से नहाने का आनंद ले रहा है. एक शख्स हाथी को रगड़-रगड़कर नहला रहा है. वहीं, वीडियो में हाथी नहाने वाले स्पंज को खाने की चीज समझकर मुंह में डाल लेता है.