हाथी ने हाईवे पर रोका गन्नों से भरे ट्रक का रास्ता, अंत में दुखी होकर ड्राइवर ने जो किया देख लोग बोले- खुलेआम गुंडागर्दी है भाई..
Hathi ka video: सोशल मीडिया पर हाथियों की जबरदस्ती का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हाथी ने पता है क्या किया..भाईसाहब उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर यानि छोटे हाथी के साथ मिलकर हाईवे पर एक ट्रेक का रास्ता रोक लिया. जिसके बाद दुखी होकर ट्रक ड्राइवर बाहर आया और उसने गन्ने निकालकर हाथियों के लिए बाहर फेंके तब जाकर हटे दोनों बाप-बेटा.