Badshah से मिलकर फैंस हुए इमोशनल, फिर सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया सबका दिल
शिवम उपाध्याय Thu, 28 Sep 2023-10:39 pm,
मश्हूर भारतीय सिंगर बादशाह(Badshah Songs) के गानों पर पब्लिक जमकर नाचती है. अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी तारीफ करेंगे. दरअसल, यह वीडियो फैंस(Badshah fans videos) के मिलने के दौरान का है. वह कुछ लोगों से मिल रहे होते है तभी एक फैन इमोशनल हो जाता है. इसके बाद सिंगर उसे गले लगा लेते हैं. देखें वीडियो.