ऑडी कार से सब्जी बेचने जाता है किसान, रइसी देख उड़ जाएगी होश
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. एक किसान का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि एक किसान डेली सब्जी बेचने ऑडी कार से आता है और सभी सभी बेजकर चला जाता है..