नहीं देखी होगी Giraffe की ऐसी भयानक लड़ाई, किया अपनी लंबी गर्दन का भयंकर इस्तेमाल
Aug 13, 2023, 06:51 AM IST
आपने शायद ही आज तक कभी जिराफ को लड़ते हुए देखा होगा. ऐसा समझा जाता है कि जिराफ शांति से रहने वाला जानवर है, लेकिन अगर आपने यह वीडियो देख लिया, तो आप जान जाएंगे कि अगर जिराफ लड़ने पर आए तो वह किया भयानक और खूंखार हो सकता है.