पानी में शेख की तरह टोपी लगाकर तैरी मछली, खूबसूरत इतनी कि अटक गई सबकी नजरें
Beautiful Fish in the world: सोशल मीडिया पर खूबसूरत सांपों को ट्रेंड करते हुए तो देखा होगा. लेकिन क्या कभी मछलियों के बारे में सुना है ? अरे भाई खूबसूरत मछलियों के बारे में..अब समझ आया न. खैर, ये मछली इसलिए भी खूबसूरत है क्योंकि इसने दुबई के शेख की तरह सिर पर टॉपी पहन रखी है. सामने इतना मोहक नजारा देख सभी लोगों की नजरें इस मछली पर ही अटक गई. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ये वीडियो.