स्विमिंग पूल में नहा रहे थे साहबजादे, पीछे से आ धमका टाइगर; हालत देख हंसते-हंसते थक जाओगे
शिवम उपाध्याय Tue, 03 Oct 2023-9:51 pm,
Funny Tiger Video: सोशल मीडिया पर कई सारे फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें कुछ साहबजादे स्विमिंग पूल में नहा रहे होते हैं, तभी अचानक से एक टाइगर आ धमकता है. इसके बाद जो हालत होती है, उसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे. देखें मजेदार वीडियो.