Shehnaaz Gill के साथ दिखीं Giorgia Andriani, कैमरे के सामने दोनों ने दिखाया हुस्न मस्त-मस्त! लोग बोले- मलाइका को जलन हो जाएगी
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बेस्टफ्रेंड्स हैं..शायद ये बात आपको मालूम न हो. जॉर्जिया कई बार शहनाज के साथ दिख चुकी हैं. अब हाल ही में दोनों डिनर करने साथ पहुंचीं तो पैप्स ने उन्हें एक साथ पकड़ लिया. दोनों ने बेहद पेशेन्स के साथ फोटोज क्लिक भी करवाई.