नीचे झुककर नन्हें बच्चे का सिर चूमने लगा खंभे-सा जिराफ, प्यारा वीडियो यूजर्स को खूब आ रहा पसंद
Sep 01, 2023, 04:21 AM IST
Giraffe Video: वतर्मान में जिराफ का दुनिया के सबसे लंबे जीव हैं. इनकी लंबाई की असल वजह इनके लंबे पैर और गर्दन हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक जिराफ लोगों का ध्यान तेजी से खींच रहा है, जिसमें जिराफ के नीचे एक बच्चा खड़ा है और जिराफ उसका सिर चूमने लगता है. इस दौरान बच्चा जिराफ से थोड़ा भी खौफ नहीं खाता है.