`पानी में आग लगानी हैं`... गाने पर सरयू नदी के अंदर किया डांस, अब पुलिस कर रही है लड़की की तलाश
Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक लड़की के डांस पर मच गया बवाल, लड़की ने अयोध्या की सरयू नदी में जाकर धांसू डांस किया जिसके बाद वह मुसीबत में पड़ती नजर आईं, अब पुलिस कर रही हैं लड़की तलाश.....