Delhi को मिली नई Metro Girl! डांस पर हुई जबरदस्त ट्रोल; लोग बोले- बहन सब ठीक पर Lata Mangeshkar के गाने की धज्जियां...
दिल्ली मेट्रो में मानों जैसे नाचने का चलन चल गया है. अब एक और लड़की का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर से नाचते हुए लड़की बाहर निकल आती हैं. लेकिन डांस नहीं रुकता है. लोगों ने इसपर जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिख दिया कि, 'सब ठीक है बहन, लेकिन लता मंगेशकर जी के गाने की धज्जियां क्यों उड़ा रही हो? देखें वायरल वीडियो.