चलती मेट्रो-बनती रील! कहीं देखा है वायरल होने का ऐसा नशा? अगर नहीं तो अब देख लो...
आजकल लोग वायरल कंटेंट देने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं. कभी कोई सड़क पर उटपटांग हरकत करने लगता है तो कोई अजीबोगरीब काम कर जाता है. अब रील बनाने के नशा यूथ को मेट्रो तक खींच लाया है. आए मेट्रो के अंदर लड़के और लड़कियां रील बनाते हुए दी जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल अब इसी लड़की को देख लीजिए. इसने पहले तो मोबाइल फर्श पर रखा फिर अचानक से नाचने लगी. हालांकि इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.