जैस्मीन सैंडलस के गाने `बम्ब आ गया` पर शरारा पहन इतना खतरनाक नाची लड़की, रिश्तेदारों ने कर दी पैसों की बरसात
छोटी सी बच्ची ने पंजाबी गाने बम्ब आगया पर जो डांस किया है देख आप भी नाचने लगेंगे. शरारा पहने लड़की डीजे पर पहुंचीं तो जैस्मीन सैंडलस का गाना बजा नहीं पता हो तो पता दें जैस्मीन एक फेमस पंजाबी सिंगर हैं. अब गाना बजा तो जो लड़की ने स्टेप्स किए भाईसाहब हो गई नोटों की बारिश.