गोरी नागोरी ने बीच सड़क पर स्टेज से भी ज्यादा जबरदस्त डांस किया, वीडियो देख फैंस के उड़ गए होश
गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गोरी ने हद से ज्यादा बोल्ड डांस मूव्स किए हैं. गोरी नागोरी बीच सड़क पर अपने फेमस गाने बीन बजा दे रे जोगी पर मस्त स्टेप्स कर रही हैं. अगर सपना चौधरी के डांस की तरह आपको डांस देखना है तो गोरी नागोरी का देखें. गोरी भी सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं. इनके लाइव शो के वीडियोज भी लोग खूब देखते हैं.