Rakhi Sawant को पता चला बच्ची को है पथरी! तो मदद के लिए मां के खाते में डाले पैसे; फैंस ने की जमकर तारीफ
Rakhi Sawant helped needy little girl: राखी सावंत सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं और उनकी हरकतों से सभी का मनोरंजन होता है। डांसर-अभिनेता को हाल ही में एक जरूरतमंद बच्ची की मां के खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर करके मदद करते हुए देखा गया था। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से भी उनकी मदद करने का आग्रह किया।