Deer Video: बच्चे के लिए मां हिरण ने दी कुर्बानी, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
इस वीडियो को डालते हुए लिखा गया 'एक मां अपने बच्चे के लिए खुद को बलिदान कर देती है. ऐसा ही वीडियो अभी सामने आया जिसमें पानी पी रहे हिरण का मगरमच्छ ने शिकार कर लिया है. वहीं कई वीडियो में हिरण ने अपने शातिर दिमाग से खुद को शिकार होने से बचाया है.